उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में युवक की हत्या का खुलासा, पत्नी का प्रेमी निकला कातिल - एसपी अखिलेश नारायण सिंह

फिरोजाबाद में 18 जून को एक युवक की गोली मारकर हत्या की गयी थी. पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Jun 23, 2022, 4:46 PM IST

फिरोजाबाद: एका थाना क्षेत्र में 18 जून को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी के प्रेमी ने योजनाबद्ध तरीके से अपने एक साथी के साथ अंजाम दिया था. पुलिस का दावा है कि मृतक नाजायज संबधों में रोड़ा बन रहा था. इसकी वजह से आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उल्लेखनीय है कि 18 जून को एका थाना क्षेत्र के गांव नगला पीपल और नगला केवल के जंगल से युवक शव बरामद हुआ था. मृतक की शिनाख्त दिनेश कुमार निवासी गांव भूड़ गड्ढा एटा के रूप में हुयी थी. मृतक मुकदमे की तारीख के लिए एटा न्यायालय जाने के लिए घर से निकला था. इस मामले में मृतक की पत्नी ने गांव के ही देवेंद्र, दुर्वेश और धीरज के खिलाफ पुरानी रंजिश में किडनैपिंग और हत्या का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो कहानी कुछ और ही निकली.

इसे भी पढ़े-एक महीने पहले महिला की हुई थी शादी, 4 माह की गर्भवती होने का पता चलने पर घर से निकाला

एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि दिनेश के घर गांव के ही मनोज कुमार का आना जाना था. मनोज को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो अपना जुर्म कबूल लिया. दिनेश की हत्या मनोज ने अपने एक अन्य साथी अमित निवासी सुराया थाना के साथ मिलकर की थी. मनोज ने पुलिस को यह भी बताया कि दिनेश की पत्नी के साथ उसके नाजायज संबंध हैं. इसमें वह बाधक बना हुआ था. इसी कारण योजनाबद्ध तरीके से दिनेश को पहले शराब पिलाई और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस की निष्पक्ष विवेचना के कारण तीन निर्दोष लोग भी जेल जाने से बचे हैं, जिन्हें मृतक की पत्नी ने नामजद किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details