फिरोजाबादःजिले में एक महिला ने अपने पति को लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. आरोपी महिला मृतक की दूसरी पत्नी है, जिसके साथ उसने लव मैरिज की थी. आरोपी महिला इस बात से नाराज थी कि उसका पति पहली पत्नी से मिलकर आया था. मारपीट के दौरान एक मासूम बच्चे का भी सरिया लगने से सिर फट गया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
चार साल पहले की थी लव मैरिज
बता दें कि सचिन यादव पुत्र राम प्रकाश निवासी गुरैया थाना सिरसागंज की पहली शादी रीता निवासी संतोषपुर थाना बसरेहर जिला इटावा के साथ हुयी थी. रीता के चार बच्चे भी है. किसी बात पर रीता और सचिन का विवाद हो गया. इसके बाद रीता अपने बच्चों को लेकर मायके चली गयी. इसी दौरान सचिन के संबंध अपने ही गांव की लड़की रितु से हो गए. चार साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली. रितु के तीन साल का एक बेटा भी है.