फिरोजाबादः सुहाग नगरी की प्यास बुझाने के लिए जेड़ा झाल परियोजना के तहत नहर से पानी की सप्लाई होती है, लेकिन इन दिनों नहर की सफाई के कार्य के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है. शहर में कई इलाकों में तो थोड़ा भी पानी नहीं पहुंच रहा है. शहरी निजी सबमर्सिबल से पानी खरीद रहे हैं या फिर सरकारी सबमर्सिबल पर लोग लाइन लगाकर पानी ले रहे हैं.
शहर में बीते दो दशक से पानी की समस्या चली आ रही थी. इस समस्या को खत्म करने के लिए करीब 400 करोड़ से भी अधिक धनराशि खर्च कर जेड़ा गांव की नहर से हथवंत गांव के पास नंदपुर तक नहर से पानी लाया गया है, जहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए फिरोजाबाद शहर तक पानी लाया जाता है. इस योजना को जेड़ा झाल परियोजना का नाम दिया गया है. इस परियोजना के आने से काफी हद तक पानी का संकट दूर हो सका.