फिरोजाबाद: तीसरे चरण में मंगलवार को फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर मतदान होना है. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक छह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम और वीवीपैट में कैद हो जाएगी. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं मतदान संपन्न कराने के लिए सोमवार देर शाम को जिला मुख्यालय दबरई से मतदान कर्मी पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गए .
दरअसल, फिरोजाबाद लोकसभा पर तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान होगा. इसके लिए जिले में 1,266 मतदान केंद्र और 2,040 बूथों पर मतदान होगा. जिले में हर विधानसभा में आदर्श बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर विशेष आकर्षक तरीके से सजावट की जाएगी. इसके साथ ही जिले के 251 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी, जिसमें टूंडला में 43 बूथ, जसराना में 46, फिरोजाबाद में 41, शिकोहाबाद के 40 एवं सिरसागंज के 81 बूथ हैं.
शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिले को पांच सुपर जोन में बांटा गया है, जिसमें 16 जोन और 186 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड के साथ ही 27 पैरामिलिट्री फोर्स की जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए तैनाती की गई है.
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिले में 10,000 पुलिसकर्मी और होमगार्ड के साथ 27 पैरामिलिट्री फोर्स की बटालियन तैनात की गई है. सभी को पोलिंग पार्टियों के साथ ही अपने-अपने ड्यूटी प्वॉइंट पर रवाना कर दिया गया है. अति संवेदनशील बूथों पर अलग से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है. इसके लिए हर थाने पर थाना पुलिस के अलावा 11 क्वालिटी और मोबाइल की टीम रहेगी. 155 क्लस्टर टीमें भी बनाई गई हैं. एक टीम पर 7-8 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी रहेगी. यह टीमें क्षेत्र में लगातार भ्रमण करती रहेंगी.