फिरोजाबाद: जिले की टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में मतदाता पहचान पत्र न होने के बाद भी मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे. जिला प्रशसन ने वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची जारी कर दी है. इन वैकल्पिक दस्तावेजों को साथ ले जाने और दिखाने से मतदान की सुविधा मिल सकेगी.
टूंडला सीट पर भी होगी वोटिंग
यूपी में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. तीन नवंबर को मतदान होंगे, जिन सीटों पर उपचुनाव होगा, उनमें फिरोजाबाद जिले की टूंडला सीट भी शामिल है. इस सीट के लिए पोलिंग पार्टी भी रवाना हो चुकी है. अब मतदान की बारी है. इस विधानसभा सीट के लिए तीन लाख 60 हजार वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस विधानसभा इलाके में ऐसे तमाम वोटर भी हैं. उनके पास मतदाता पहचान पत्र ही नहीं है.
इन पहचान पत्रों से कर सकते हैं वोटिंग
जिन वोटरों के पास पहचान पत्र नहीं है. जिला प्रशासन ने उनके लिए वैकल्पिक इंतजामों के बारे में जानकारी दे दी है. जिलाधकारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 11 वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से वोट डाला जा सकता है.
1-आधार कार्ड
2-मनरेगा जॉब कार्ड
3-बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड