उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद के 'थप्पड़बाज' सिपाही, युवक की सरेराह पिटाई का वीडियो वायरल - युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कटरा बाजार में शुक्रवार दोपहर युवक और दो सिपाहियों में मारपीट हो गई. सिपाही और युवक के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.

By

Published : Jan 18, 2020, 5:39 AM IST


फिरोजाबाद:सोशल मीडिया पर फिरोजाबाद पुलिस के दो सिपाहियों द्वारा एक युवक के साथ सरेराह मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो शुक्रवार दोपहर का है. इस वीडियो में शिकोहाबाद के कटरा बाजार में एक युवक की सिपाही जमकर पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान युवक की मां भी बेटे को बचाने के लिए सिपाहियों से गुहार लगा रही है, लेकिन दोनों सिपाही उसे छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.

पूरा मामला शिकोहाबाद के कटरा बाजार का है. दरअसल एक युवक बाइक से अपनी मां के साथ बाजार में खरीदारी करने आया था. इसी दौरान बाजार में बाइक खड़ी करके युवक और उसकी मां खरीदारी करने लगे. बाइक सड़क पर खड़ी थी. गश्त पर आए इंस्पेक्टर के साथ सिपाहियों ने बाइक हटाने के लिए युवक से कहा. इस पर सिपाही और युवक में कहासुनी हो गई. कहासुनी से झल्लाए सिपाही ने युवक पर हमला बोल दिया और युवक की पिटाई कर दी.

इतना ही नहीं सिपाही के दूसरे साथी ने उसे राइफल की बट से पीटा. इस दौरान युवक की मां उसे बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ती रही. सिपाहियों के आगे हाथ जोड़ती रही, मगर वह नहीं माने.

ये भी पढ़ें-मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी यूपी में गिरफ्तार, पैरोल में जेल से निकला और हो गया था फरार


युवक की बाइक बाजार में खड़ी थी, जिससे जाम की स्थिति बन रही थी. गश्त पर निकले सिपाहियों ने उससे बाइक हटाने के लिए कहा था. इस पर दोनों में कहासुनी हो गई. युवक ने अपनी गलती मान ली है और अपनी मां के साथ चला गया.
-राजेश कुमार, एसपी ग्रामीण, फिरोजाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details