फिरोजाबाद: शिकोहाबाद विधानसभा सीट (Shikohabad assembly seat) के एक गांव में यूट्यूब के कथित पत्रकार ने चुनावी चौपाल लगाई. जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. यही नहीं गाली गलौज तक की गयी. हैरत की बात तो यह रही कि उस तथाकथित पत्रकार ने बगैर वीडियो एडिट के ही उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर डाला. मामला सुर्खियों में आने के बाद कई लोगों के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामला 3-4 दिन पुराना है. फिरोजाबाद जनपद (Firozabad District) के शिकोहाबाद विधानसभा इलाके के गांव हरगनपुर जो कि नसीरपुर थाना क्षेत्र में आता है. इस गांव में एक यूट्यूबर ने खुद को पत्रकार बताया और गांव में चुनावी चौपाल आयोजित की. चौपाल में गांव के तमाम लोग मौजूद थे. इस चौपाल में तथाकथित पत्रकार ने मौजूदा बीजेपी सरकार के कामकाज को लेकर सवाल पूछे. कुछ ग्रामीणों ने ऐसा जवाब दिया कि जिसे सुनकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाए. एक ग्रामीण ने तो हद ही पार कर दी. ग्रामीण ने न केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए अपशब्द कहे बल्कि उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. यही नहीं कथित पत्रकार ने वीडियो को एडिट तक नहीं किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.