उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक पर मारपीट का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम

फिरोजाबाद के बदनपुर कोटला गांव के ग्रामीणों ने विधायक राम गोपाल लोधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधायक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

firozabad
विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 25, 2021, 3:22 PM IST

फिरोजाबादः जिले के गांव बदनपुर कोटला के ग्रामीण सोमवार को जसराना के विधायक राम गोपाल लोधी के खिलाफ लामबंद हो गए. उन्होंने कोटला रोड को जाम कर दिया और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि विधायक ने निजी विवाद के चलते उनके साथ मारपीट और फायरिंग की. हालांकि विधायक ने इनके आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि उल्टे ग्रामीणों ने उनके साथ बदसलूकी है.

ग्रामीणों ने विधायक पर लगाये मारपीट के आरोप
रविवार को नारखी थाना क्षेत्र के गांव बदरपुर में जसराना के बीजेपी विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ग्रामीणों को समझाने के लिए गए थे. विवाद की वजह एक कोल्ड स्टोरेज का पानी है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. बताया जा रहा है, कि विधायक के समझाते ही ग्रामीण उत्तेजित हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस मामले में एक नया मोड़ तब सामने आया, जब सोमवार की सुबह बदरपुर के लोगों ने कोटला रोड पर जाम लगा दिया और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था उनके साथ मारपीट की गयी. ग्रामीणों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है.

विधायक ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं विधायक राम गोपाल ने ग्रामीणों के आरोप को गलत बताया. उन्होंने कहा है कि वो कोल्ड स्टोरेज के पानी को लेकर जो लोग विरोध रहे थे, उन्हें समझाने गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया था. जिसमें उनके दो लोगों के पत्थर लगे है. विधायक ने कहा कि ग्रामीण बचाव में इस तरह का आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details