फिरोजाबाद:जनपद में एक ग्रामीण ने खुदकुशी कर ली. घटना के पीछे जो वजह सामने आई है, वह काफी चौंकाने वाली है. दरअसल, ग्रामीण को आगरा के कुछ लोग परेशान कर रहे थे. इससे रंगदारी मांग रहे थे. इससे तंग आकर ग्रामीण ने यह कदम उठाया. ग्रामीण ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें खुदकुशी के कारणों का जिक्र किया गया है. पत्नी की तहरीर पर आगरा निवासी 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है.
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव सलेमपुर नगला खार निवासी सुभाष चंद्र (55) आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित साहित्य भवन कंपनी में काम करता था. रविवार को उसने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने चीख-पुकार की तो पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टूण्डला प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे.