उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंगदारी न देने पर ग्रामीण को परेशान कर रहे थे दबंग, कर ली आत्महत्या - firozabad villager suicide case

फिरोजाबाद में एक ग्रामीण ने रविवार को खुदकुशी कर ली. उसने सुसाइट नोट में तीन लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Jan 16, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 7:49 AM IST

फिरोजाबाद:जनपद में एक ग्रामीण ने खुदकुशी कर ली. घटना के पीछे जो वजह सामने आई है, वह काफी चौंकाने वाली है. दरअसल, ग्रामीण को आगरा के कुछ लोग परेशान कर रहे थे. इससे रंगदारी मांग रहे थे. इससे तंग आकर ग्रामीण ने यह कदम उठाया. ग्रामीण ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें खुदकुशी के कारणों का जिक्र किया गया है. पत्नी की तहरीर पर आगरा निवासी 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है.

थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव सलेमपुर नगला खार निवासी सुभाष चंद्र (55) आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित साहित्य भवन कंपनी में काम करता था. रविवार को उसने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने चीख-पुकार की तो पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टूण्डला प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे.

थाना प्रभारी टूण्डला प्रदीप कुमार को वहां एक सुसाइड नोट मिला. इसमें ग्रामीण ने आगरा के तीन युवकों पर रंगदारी मांगने और परेशान करने का आरोप लगाया है. उसने बादाम सिंह, हिमांशु और बब्बन पालीवाल पर दबंगई करने का आरोप लगाया है. तीनों कंपनी के पास के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. ग्रामीण की पत्नी अनीता देवी की तहरीर पर तीनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया है. थाना प्रभारी टूण्डला प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:Road Accident in Bahraich: सड़क पर सेल्फी लेने के चक्कर में गई दो की जान, एक की हालत गंभीर

Last Updated : Jan 16, 2023, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details