फिरोजाबाद: जिले में एक ग्रमीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के पीछे ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ग्राम सभा की जमीन को लेकर हुआ विवाद
घटना एका थाना क्षेत्र के गांव नगला देवा की है. गांव के ही रहने वाले नरेंद्र उर्फ गुड्डू का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था. विवाद की वजह ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा होना बताया जा रहा है. इसी के चलते एक पक्ष की तरफ से फायरिंग में गोली लगने से नरेंद्र की घटनास्थल पर मौत हो गई.