फिरोजाबाद:स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के तमाम दावों और प्रयास के बीच फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है. यहां एक मरीज को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन के टांके लगाए जा रहे थे. मामला बुधवार का है. लेकिन, शुक्रवार को इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. इस संबंध में अस्पताल के सीएमएस ने सफाई दी है कि लाइट की वायरिंग में अचानक फॉल्ट हुआ था और मरीज का इलाज रोका नहीं जा सकता था. इसलिए टॉर्च की रोशनी में टांके लगाए गए.
यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पतालों में संसाधनों में इजाफा किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खुद अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. अस्पतालों की कमियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है. समय पर डॉक्टर उपलब्ध हो, अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं. लेकिन, अस्पतालों की व्यवस्थाएं पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही हैं.