फिरोजाबाद:कोविड मरीज का इलाज करते समय मेडिकल स्टाफ के भी पॉजिटिव होने का खतरा रहता है. लिहाजा उन पर तनाव का बना रहना लाजमी है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी करें भी तो क्या करें, क्योंकि कोविड मरीजों की जान बचाना उनकी जिम्मेदारी है. हालांकि तनाव और थकान को कम करने के लिए डॉक्टरों ने अनोखा तरीका निकाला है. डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ कोविड अस्पताल में ही डांस कर अपनी थकान दूर कर रहे हैं. जिले में कोविड हॉस्पिटल से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीपीई किट में महिला डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी जमकर डांस कर रहे हैं.
बता दें कि कोविड-19 ने महामारी का रूप ले लिया है. देशभर में लाखों लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और बड़ी संख्या में मरीजों की जान भी जा चुकी है. कई डॉक्टर भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. बात करें फिरोजाबाद जिले की तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सात हजार के पार जा चुका है, जबकि 150 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. दो सरकारी डॉक्टर भी इलाज करते हुए कोविड संक्रमण की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं, लेकिन डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है. इसलिए यह अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं.