फिरोजाबाद: जिले के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में सांस रोग से पीड़ित एक मरीज की मौत के बाद मरीज के घर वालों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही अस्पताल में तोडफोड़ भी की. घर वालों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया, जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
मरीज की मौत के बाद ट्रॉमा सेंटर में हंगामा
मामला उत्तर कोतवाली इलाके के मेडिकल कॉलेज स्थित सरकारी ट्रॉमा सेंटर का है. शहर के रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद इलाके से एक मरीज को इलाज के लिए लाया गया था. मरीज की सांस फूल रही थी. लिहाजा डॉक्टरों की टीम ने मरीज को ट्रॉमा सेंटर में ही बने रेड जोन में भर्ती कर लिया. कुछ ही देर बाद मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.