फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद रोडवेज बस स्टैंड पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर इन कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारी कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी वाहनों को संचालन का परमिट दे दिया है, उससे रोडवेज कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. रोडवेज कर्मचारियों का ये प्रदर्शन सात फरवरी तक जारी रहेगा.
रोडवेज कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, जानिए वजह - शिकोहाबाद रोडवेज बस स्टैंड
फिरोजाबाद में रोडवेज कर्मियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन. शिकोहाबाद रोडवेज बस स्टैंड प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि सरकार जिस तरह से राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी वाहनों को संचालन का परमिट दे रही है, उसकी वजह से रोडवेज कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मंगलवार को रोडवेज कर्मचारी शिकोहाबाद बस स्टैंड पर एकत्र हुए जहां उन्हें सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था कि जिस तरह से सरकार निजी वाहनों को परमिट दे रही है. उससे रोडवेज बसों को सवारियां मिलने में परेशानी हो रही है और अगर वे सड़क पर बस रोककर सवारियों को बैठाते हैं तो पुलिस ई चालान कर देती है. उन्होंने कहा कि जब से ई चालान की व्यवस्था लागू हुई है, तब से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. आये दिन उन्हें इस समस्या का शिकार होना पड़ रहा है. सवारी जल्दी जाने के प्रयास में सड़क पर खड़ी हो जाती हैं, लेकिन अगर रोडवेज बस चालक सड़क पर गाड़ी रोकते हैं तो पुलिस उनका ई चालान कर देती है.
रोडवेज कर्मियों की यह भी मांग थी कि सरकार संविदा कर्मियों की मानदेय में जो कटौती कर रही है, उसको भी तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. उन्होंने बताया कि पहले संविदा कर्मियों को 17 हजार मानदेय मिलता था जो अब घटकर 14 हजार ही रह गया है. यह कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे.