उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP election result 2022 : फिरोजाबाद में बढ़ी सपा की ताकत, 05 से 03 सीटों पर किया कब्जा... - UP Assembly Election 2022

यूपी में सपा की सरकार भले ही न बनी हो, लेकिन समाजवादी पार्टी की ताकत जरूर बढ़ी है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा ने फिरोजाबाद जिले में 03 सीटों पर जीत दर्ज की है.

फिरोजाबाद में बढ़ी सपा की ताकत, 05 से 03 सीटों पर किया कब्जा
फिरोजाबाद में बढ़ी सपा की ताकत, 05 से 03 सीटों पर किया कब्जा

By

Published : Mar 11, 2022, 7:45 PM IST

फिरोजबााद :यूपी में सपा की सरकार भले ही न बनी हो, लेकिन समाजवादी पार्टी की ताकत जरूर बढ़ी है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में फिरोजाबाद जिले में सपा को 05 सीटों में से 01 सीट मिली थी. जबकि 04 सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया था.

इस बार के चुनाव में फिरोजाबाद जनपद में बीजेपी केवल 02 सीटों पर ही सिमट गई, जबकि 03 सीटें सपा के खाते में चली गईं. जिले की सिरसागंज सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े मुलायम सिंह यादव के समधी भी हार गए.

गौरतलब है कि फिरोजाबाद जनपद में कुल 05 विधानसभा सीटें है. इन सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था और 10 मार्च को शिकोहाबाद की मंडी समिति में मतगणना हुई. काउंटिंग का जो परिणाम सामने आया, वह एकदम चौकाने वाला रहा. जिले की फिरोजाबाद सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार मनीष असीजा और टूण्डला सीट से प्रेम पाल धनगर विजयी हुए.

इसके अलावा सिरसागंज सीट से बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव को टिकिट दिया था. लेकिन बीजेपी की यह चाल काम नहीं आयी. हरिओम यादव ने साल 2017 में सिरसागंज सीट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. बाद में सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव से अनबन के कारण उन्हें टिकट नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली और चुनाव लड़ा.

सिरसागंज सीट से हरिओम यादव के खिलाफ सपा प्रत्याशी सर्वेश यादव मैदान में थे. वहीं शिकोहाबाद सीट पर मौजूदा विधायक मुकेश वर्मा ने एक बार फिर से जीत दर्ज है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ओम प्रकाश वर्मा को हराया है. इसी तरह जनपद की जसराना सीट पर भी सपा ने जीत दर्ज की है. सपा नेता सचिन यादव ने बीजेपी के मानवेन्द्र लोधी को हराया है.


जानें कौन कहां से जीता ?

नाम पार्टी परिणाम
फिरोजाबाद सदर बीजेपी मनीष असीजा
टूण्डला प्रेम पाल धनगर बीजेपी
सिरसागंज सर्वेश यादव सपा
जसराना सचिन यादव सपा
शिकोहाबाद मुकेश वर्मा सपा



इसे पढ़ें- कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यपाल से मिलकर सीएम योगी ने दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details