फिरोजाबाद : नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव में 12 महिलाओं को महापौर के ताज की आस है. इस सीट के लिए पहले चरण में चार मई को वोटिंग होगी. फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र के करीव छह लाख मतदाता 12 महिलाओं की किस्मत का फैसला करेंगे.
बता दें, चार अगस्त 2014 को फिरोजाबाद नगर निगम अस्तित्व में आया था. इस नगर निगम के लिए पहला चुनाव वर्ष 2017 में हुआ था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नूतन राठौर ने जीत हासिल की थी और नगर निगम के लिए पहली महिला मेयर चुनी गई थीं. इस बार भी यह सीट पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित है. लिहाजा इस सीट को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. राजनीतिक दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने नूतन राठौर का टिकट काटकर कामिनी राठौर को दिया है. समाजवादी पार्टी ने मसरूर फातिमा को प्रत्याशी बनाया है. मसरुर फातिमा पिछले चुनाव में औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम की टिकट से चुनाव लड़ीं थीं. वे दूसरे नंबर पर रही थीं. इसी तरह बहुजन समाज पार्टी ने रुखसाना बेगम पूर्व सभासद स्वर्गीय महबूब अजीज की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है.