उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में महापौर पद के लिए चुनावी मैदान में 12 महिलाएं, जानिए मुकाबले का गणित - फिरोजाबाद मेयर पद की लड़ाई

यूपी के फिरोजाबाद में महापौर पद के लिए 12 महिलाएं चुनावी मैदान में हैं. इस सीट के लिए पहले चरण में चार मई को मतदान होना है. फिलहाल चुनाव प्रचार थम चुका है. सपा, बसपा, भाजपा समेत सभी दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 10:51 AM IST

फिरोजाबाद : नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव में 12 महिलाओं को महापौर के ताज की आस है. इस सीट के लिए पहले चरण में चार मई को वोटिंग होगी. फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र के करीव छह लाख मतदाता 12 महिलाओं की किस्मत का फैसला करेंगे.

बता दें, चार अगस्त 2014 को फिरोजाबाद नगर निगम अस्तित्व में आया था. इस नगर निगम के लिए पहला चुनाव वर्ष 2017 में हुआ था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नूतन राठौर ने जीत हासिल की थी और नगर निगम के लिए पहली महिला मेयर चुनी गई थीं. इस बार भी यह सीट पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित है. लिहाजा इस सीट को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. राजनीतिक दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने नूतन राठौर का टिकट काटकर कामिनी राठौर को दिया है. समाजवादी पार्टी ने मसरूर फातिमा को प्रत्याशी बनाया है. मसरुर फातिमा पिछले चुनाव में औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम की टिकट से चुनाव लड़ीं थीं. वे दूसरे नंबर पर रही थीं. इसी तरह बहुजन समाज पार्टी ने रुखसाना बेगम पूर्व सभासद स्वर्गीय महबूब अजीज की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है.

इस बार निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एंट्री की है. आप ने राजकुमारी वर्मा और कांग्रेस ने नुजत को पर दांव लगाया है. बीजेपी की बागी प्रत्याशी उज्ज्वल गुप्ता भी चुनाव मैदान में है. इसी तरह कुल 12 महिलाएं चुनावी समर में हैं, जिन्हें महापौर के ताज की आस है. इन सभी के भाग्य का फैसला चार मई को बैलेट बाक्स में बंद हो जाएगा. सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के प्रति आशान्वित हैं. हालांकि यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी कामिनी राठौर और सपा की मसरूर फातिमा और बसपा की रुकसाना बेगम के बीच होगा.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए 37 जिलों में तैनात किए गए 1.8 लाख पुलिस जवान, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details