उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022: दो मुन्नाभाई पकड़े गए, दूसरे की जगह दे रहे थे परीक्षा - बोर्ड परीक्षा की खबर

फिरोजाबाद के परीक्षा केंद्र से दो मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सरकार की सख्ती के बाद भी मुन्ना भाई सेंधमारी से बाज नहीं आ रहे हैं.

बोर्ड परीक्षा
बोर्ड परीक्षा

By

Published : Apr 12, 2022, 12:13 PM IST

फ़िरोज़ाबाद:यूपी की बोर्ड परीक्षाओं में सेंधमारी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को चेकिंग के दौरान अलग-अलग कॉलेज से दो मुन्ना भाई पकड़े गए. केंद्र व्यवस्थापक औऱ बीएसए ने दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था. वहीं, दूसरा आरोपी अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था.

यूपी में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. सोमवार को इंटरमीडिएट के रसायन विज्ञान का पेपर था. केंद्र पर बड़ी सख्ती से परीक्षाएं कराई जा रही हैं. वहीं, दो अलग-अलग कॉलेज में से दो लोगों को सचल दस्ते ने दबोच लिया. ये दोनों आरोपी दूसरे छात्र की जगह परीक्षा दे रहे थे, लेकिन जब दोनों ने सचल दस्ते को अपनी ओर आता देखा तो भागने की कोशिश की थी. दोनों पकड़े गए.

UP में 20 लाख से ज्यादा B.Ed, DLEd प्रशिक्षित बेरोजगार, 97 हजार नई शिक्षक भर्ती के लिए शुरू किया ये अभियान...

पुलिस के सोशल मीडिया सेल से जानकारी मिली है. मटसेना थाना क्षेत्र के गांव इटौरा स्थित पंडित राम किशन इंटर कॉलेज में परीक्षा हो रही थी. वहीं, थाना नसीरपुर के गांव अब्बासपुर निवासी इंद्रजीत को परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार कर लिया गया. इंद्रजीत अपने भाई पवन कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. केंद्र व्यवस्थापक टीम को जांच के दौरान शक होने से आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई.

बीएसए के सचल दल ने श्री कृष्ण इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर तिलियानी में एक मुन्ना भाई को पकड़ा है. आरोपी सनोज अपने दोस्त रामू की जगह परीक्षा दे रहा था. वहीं, शिकोहाबाद के पाली इंटर कॉलेज में एक संदिग्ध परीक्षार्थी सचल दल को देखकर भागा. उसकी तलाशी ली जा रही थी. जनपद में 119 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. इन परीक्षाओं में अभी तक आठ मुन्ना भाई पकड़े जा चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details