उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022: सचल दस्ते ने मुन्नाभाई को दबोचा, दूसरे छात्र की जगह दे रहा था परीक्षा

इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा देते हुए एक छात्र को सचल दस्ते ने पकड़ लिया है. यह छात्र दूसरे स्टूडेंट की जगह पर परीक्षा दे रहा था. मटसेना थाना क्षेत्र के गर्ग इंटर कालेज इटौरा के परीक्षा केंद्र का मामला है.

etv bharat
फ़िरोज़ाबाद

By

Published : Mar 31, 2022, 11:04 AM IST

फ़िरोज़ाबाद:यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. बुधवार को सचल दल ने एक छात्र को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. यह छात्र दूसरे स्टूडेंट की जगह पर परीक्षा दे रहा था. जनपद में अब तक ऐसे तीन छात्रों को पकड़ा जा चुका है. वहीं, करीब 9 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा को छोड़ दिया गया है.

बुधवार को इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पेपर हुआ था. इसमें छात्र राजू को दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए सचल दस्ते ने दबोच लिया. मटसेना थाना क्षेत्र के गर्ग इंटर कालेज इटौरा का मामला है. जनपद के बोर्ड परीक्षा केंद्र 119 में करीब 80 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. वहीं, नकलचियों पर कैमरे से नजर रखी जा रही है.

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामला: चीफ सेक्रेटरी बोले- दोषियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

परीक्षा में नकल रोकने के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. हर एक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. इसके बावजूद भी लोग व्यवस्था में सेंध मारने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया छात्र मटसेना थाना क्षेत्र के गांव सौरामगढ़ी का रहने वाला है. यह छात्र अजय यादव की जगह परीक्षा दे रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details