फिरोजाबाद: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. शनिवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का भी एलान कर दिया. यूपी में सात चरणों मे वोट डाले जाएंगे. इसी के साथ फिरोजाबाद जिले में प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. फिरोजाबाद जनपद को 16 जोन और 188 सेक्टर्स में विभाजित किया गया है. अफसरों का दावा है कि हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ः 16 जोन और 188 सेक्टर्स में बंटा फिरोजाबाद, ये है तैयारी - election commission guideline
यूपी में सात चरणों में डाले जाएंगे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए वोट. 16 जोन और 188 सेक्टर्स में विभाजित किया गया फिरोजाबाद जनपद. तीसरे चरण में 20 फरवरी को फिरोजाबाद में होगा मतदान.
यह भी पढ़ें- यूपी में अब तक 20 लाख किशोरों को लगी डोज, कोरोना से बचाव में मिलेगी मदद
घोषित तारीखों के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. आंकड़ों की बात करें तो पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के हिसाब से इस बार 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. इनमें से 9 लाख 91 हजार 708 वोटर पुरुष, जबकि आठ लाख 55 हजार 363 महिला वोटर हैं. अन्य वोटरों की संख्या 115 है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या 16 लाख 99 हजार थी. यानी कि इस बार एक लाख 48 हजार नए वोटर जुड़े हैं, जबकि नवंबर के विशेष अभियान के तहत 41 हजार 51 नए वोटर जुड़े हैं. नए वोटरों में ऐसे युवाओं की संख्या 24 हजार 437 है, यह वोटर 18 से 19 साल के बीच के हैं और पहली बार मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.