उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज फिरोजाबाद आएंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, जन विश्वास यात्रा को करेंगे संबोधित

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आज फिरोजाबाद आएंगे. वे यहां पर बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे. इस यात्रा को लेकर बीजेपी नेताओं में काफी उत्साह है. आज पार्टी के कई कदावर नेताओं का हुजूम उमड़ेगा.

By

Published : Dec 23, 2021, 10:15 AM IST

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

फिरोजाबाद:उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा गुरुवार को फिरोजाबाद आएंगे. यहां वे शिकोहाबाद में बीजेपी की जनविश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह जन विश्वास यात्रा आज दिन भर जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगी. यात्रा का कई स्थानों पर गर्मजोशी के साथ स्वागत होगा. इस यात्रा को लेकर बीजेपी नेताओं में काफी उत्साह है. आज पार्टी के कई कदावर नेताओं का हुजूम उमड़ेगा.

विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजने में कुछ ही महीने शेष बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल भी पूरी शिद्दत के साथ वोटरों को रिझाने में जुटे हैं. विपक्ष जहां सरकार की नाकामियों को जनता को गिना रहा है और अपना एजेंडा जनता के सामने रख रहा है वहीं सरकार अपने कामों और नए संकल्प को लेकर जनता के बीच जा रही है. बीजेपी अपना जनाधार बचाए रखने के लिए जन विश्वास यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा दो दिन पहले मथुरा जनपद से आरंभ हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :आज बनारस आ रहे हैं पीएम मोदी, करेंगे करखियांव अमूल दूध प्लांट का शिलान्यास

आगरा होती हुई यह यात्रा गुरुवार को फिरोजाबाद जनपद में पहुंचेगी. गुरुवार को यह टूंडला विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी. इसके बाद यह यात्रा फिरोजाबाद सदर विधानसभा इलाके में आएगी. यहां शहर के विभिन्न इलाकों में होकर गुजरेगी जहां तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को इसके स्वागत की जिम्मेदारी संगठन द्वारा सौंपी गई है. इसके बाद यह यात्रा शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी, जहां रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन होगा. जनसभा को डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा संबोधित करेंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर 12 बजकर 10 मिनट पर पुलिस लाइन में बने हेलिपैड पर लैंड करेगा. एक बजे से लेकर ढाई बजे तक वे सभा स्थल पर रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details