फिरोजाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए फिरोजाबाद जिला प्रशासन की तरफ से हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर उन इलाकों में जहां पिछले चुनावों के दौरान हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसके चलते जिले में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिह्नित किया गया है. पुलिस अफसरों की तरफ से ऐसे मतदान केंद्रों के इर्द-गिर्द और घर और मकान की छतों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
बता दें कि फिरोजाबाद में दिसंबर 2020 में CAA और NRC को लेकर हुए बवाल के बाद फिरोजाबाद शहर की गिनती संवेदनशील शहरों में होने लगी है. यही वजह है कि यहां जिला प्रशासन भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. यहां 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होना है. लिहाजा अधिकारियों की कोशिश है कि चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हों. इसी के मद्देनजर जनपद की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित कर लिए गए हैं. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.