उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज बोले- मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है, इस धारणा को हिंदू बेटियां मन से निकालें - सांसद साक्षी महाराज

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज मंगलवार को फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने यहा बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू बेटियों को सावधान रहने की जरूरत है. इसके साथ ही मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है, इस धारणा को हिंदू बेटियां मन से निकालें.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Dec 7, 2022, 11:33 AM IST

फिरोजाबाद: भारतीय जनता पार्टी के नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज (Unnao MP Sakshi Maharaj in Firozabad) ने कहा कि जिन लोगों के खून में हिंसा होती है. वह सुधर नहीं सकते है. हिंदू बेटियों को सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है, इस धारणा को मन से निकालना पड़ेगा.

सांसद साक्षी महाराज (Unnao MP Sakshi Maharaj) मंगलवार को फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने जसराना पहुंचकर पिछले दिनों अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी. जसराना के पाढम कस्बे में पिछले दिनों एक मकान और दुकान में आग लगने एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी. साक्षी महाराज ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत (Sakshi Maharaj Statement in Firozabad) की.

मीडिया से बात करते उन्नाव सांसद साक्षी महाराज

मैनपुरी उपचुनाव में सपा द्वारा सरकार पर आरोप लगाने के सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि जो दल हारता है, वह इसी तरह के आरोप लगता है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी मैनपुरी के साथ रामपुर उपचुनाव में भी जीत दर्ज करेगी. दो राज्यों के चुनाव और दिल्ली एमसीडी के चुनाव के बारे में भी उन्होंने दावा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन राज्यों में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. श्रध्दा के 35 टुकड़े के सवाल पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसे लोगों को बचपन से ही शिक्षा दी जाती है. ऐसे लोग सुधरने वाले नहीं है. लिहाजा, हिंदू बेटियों को सावधान रहने की जरूरत है और इस धारणा को भी मन से निकालना होगा कि उनका अब्दुल ऐसा नहीं है.


पढ़ें-टूंडला में धार्मिक पर्यटन, बाबा नीम करौरी की जन्मस्थली में सरकार खर्च करेगी 15 करोड़ खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details