उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद SSP की अनूठी पहल, हाल-चाल दस्ता करेगा महिलाओं की सुरक्षा

फिरोजाबाद में पुलिस और जनता के बीच की खाई को पाटने के लिए महिला पुलिसकर्मियों के दस्ते को लगाया गया है. यह महिला पुलिसकर्मी समय-समय पर अपराध से पीड़ित महिलाओं के हाल-चाल जानेंगी. इस दस्ते का मुख्य कार्य महिलाओं की सुरक्षा करना होगा.

By

Published : Mar 8, 2021, 5:14 PM IST

हाल-चाल दस्ता करेगी महिलाओं की सुरक्षा
हाल-चाल दस्ता करेगी महिलाओं की सुरक्षा

फिरोजाबाद : जनपद में पुलिस और जनता के बीच खाई को पाटने के लिए महिला पुलिस कर्मियों के दस्ते को लगाया गया है. यह महिला पुलिसकर्मी समय-समय पर अपराध से पीड़ित महिलाओं के हाल-चाल जानेंगी. जिले की 13 महिला पुलिसकर्मियों के समूह को हाल-चाल दस्ता का नाम दिया गया है.

ये दस्ता ग्रामीणों से भी करेगा बात
जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है, लेकिन पुलिस के कुछ गैर जिम्मेदार अधिकारियों या फिर आरक्षियों की वजह से पूरे पुलिस महकमे की साख खराब होती है. पुलिस पर जनता को परेशान करने और जनता के साथ बदसलूकी करने के आरोप लगते रहते हैं. इसीलिए लोग पुलिस से दूर रहना ही उचित समझते हैं. इन्हीं सब समस्याओं के मद्देनजर फिरोजाबाद के एसएसपी अजय कुमार ने महिला सिपाहियों का एक दस्ता बनाया है. इसको हाल-चाल दस्ते का नाम दिया गया है. यह दस्ता गांव के नागरिकों से भी फोन पर बात कर जानकारी करेगा कि गांव में क्या चल रहा है, कोई व्यक्ति अवैध काम तो नहीं कर रहा या फिर कोई किसी तरह से पीड़ित तो नहीं है. इस दौरान यदि कोई शिकायत मिलती है तो हाल-चाल दस्ता उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराएगा.

इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: नेताजी एक्सप्रेस की सारथी बनीं नारी शक्ति


एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस हाल-चाल दस्ते का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करना है. इस हाल-चाल दस्ते के पास हर गांव के 10-10 लोगों के नंबर रहेंगे. यह दस्ता समय-समय पर इन लोगों से बात कर गांव में होने वाली गतिविधियों का फीडबैक लेगा. साथ ही इस दस्ते के पास अपराध पीड़ित रहीं महिलाओं के नंबर भी होंगे. उनका भी समय-समय पर हालचाल जाना जाएगा. इस दस्ते का मुख्य कार्य महिलाओं की सुरक्षा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details