उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में अनियंत्रित ऑल्टो कार गहरे नाले में गिरी, मां-बेटे की मौत - सड़क हादसे में मां बेटे की मौत

फिरोजाबाद जिले में अनियंत्रित ऑल्टो कार गहरे नाले में गिर गई
फिरोजाबाद जिले में अनियंत्रित ऑल्टो कार गहरे नाले में गिर गई

By

Published : Dec 12, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Dec 12, 2020, 1:47 PM IST

10:05 December 12

शादी समारोह से लौटते समय हादसा हुआ है.

फिरोजाबाद में सड़क हादसा

फिरोजाबाद: जनपद में एक शादी समारोह से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया. यह परिवार एक ऑल्टो गाड़ी से लौट रहा था ,जो अनियंत्रित होकर एक नाले में जा गिरी.  हादसे में मां बेटे की मौत हो गई. गाड़ी में बैठे चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार लोग नारखी के ग्राम प्रधान के परिजन बताए जा रहे है. पुलिस का कहना है कि चालक के नशे में होने की वजह से यह हादसा हुआ है.

मृतकों में नारखी गांव निवासी अखंड प्रताप पुत्र रविन्द्र पाल सिंह और अखंड प्रताप की मां मुन्नी देवी शामिल है. यह लोग एक ऑल्टो गाड़ी से टूंडला में एक रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गए थे. ऑल्टो गाड़ी में छह लोग सवार थे. यह लोग टूंडला से लौट रहे थे तभी रास्ते मे इनकी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर एक नाले में गिर गई.

इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों में मां बेटा मुन्नी देवी और अखंड प्रताप को मृत घोषित कर दिया. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माना जा रहा है कि गाड़ी ओवर स्पीड रही होगी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं पुलिस को आशंका है कि चालक के नशे में होने की वजह से यह हादसा हुआ है. हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details