उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाचा ने की भतीजे की हत्या, घर में ही दफनाया शव - कुशियारी गांव

फिरोजाबाद जिले में 11 साल के एक बच्चे का शव उसी के चाचा के मकान में दबा हुआ मिला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Dec 17, 2020, 4:30 PM IST

फिरोजाबादःजिले के जसराना कोतवाली क्षेत्र के कुशियारी गांव से लापता बच्चे का शव उसके ही चाचा के घर से बरामद हुआ है. उसका चाचा टूंडला में रहता है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच की जा रही है.

12 दिसंबर को लापता हुआ था बच्चा
मृतक बच्चे का नाम वरुण पुत्र बच्चू पूरी है, जो कि जसराना के गांव कुशियारी निवासी है. बच्चू पूरी का एक भाई अमर सिंह है, जो कि टूंडला के लाइनपार इलाके के स्वरूप नगर में रहता है. वरुण 12 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने बच्चू की काफी खोजबीन की लेकिन, कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने जब कॉल डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये जानकारी की तो वरुण का चाचा अमर सिंह संदेह के घेरे में आया.

चाचा ने जुर्म कबूल किया जुर्म
पुलिस अमर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो अमर सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया. अमर सिंह ने बताया कि वह वरुण को अपने साथ लाया था और उसकी हत्या कर शव को मकान में दफना दिया है. अमर सिंह के बताए जाने बाद पुलिस ने जब मकान की खुदाई की तो बालक का शव बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी देहात ने बताया कि पुलिस वारदात के पीछे की वजह जानने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details