उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में दो युवक हुए लापता, तलाश में जुटी पुलिस - Firozabad hindi news

फिरोजाबाद जिले में दो युवक अचानक लापता हो गए. पुलिस ने एक युवक की खुदखुशी करने की आशंका जताई है. वहीं, दूसरे को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है.

etv bharat
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 25, 2022, 10:42 PM IST

फिरोजाबादःजिले में दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों के रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने से सनसनी फैली हुई है. एक युवक के कपड़े, बाइक और मोबाइल नहर के किनारे मिलने के कारण उसकी नहर में तलाश की जा रही है. वहीं, दूसरे युवक की तलाश के लिए फिरोजाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद मांगी है.

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के प्रतापपुर रोड निवासी प्रदीप उर्फ ब्रजी पुत्र उदय प्रकाश मंगलवार को अपनी बाइक से इटावा अपनी रिश्तेदारी में गया था, लेकिन लौटा नहीं. बुधवार को प्रदीप के कपड़े, बाइक, मोबाइल, चप्पलें आदि दिखतौली गांव के पास एक नहर पुल के पास पड़ा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई कि प्रदीप ने नहर में कूदकर कहीं खुदकुशी न कर ली हो. इस आशंका पर आगरा से पीएसी के गोताखोर बुलाये गए. लेकिन प्रदीप का गुरुवार को भी सुराग नहीं लग सका.

पढ़ेंः सैलेरी देने के बहाने केबिन में बुलाकर अस्पताल संचालक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप

वहीं, बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी तिवारी गांव निवासी रामू पुत्र रुमाल सिंह 17 अगस्त से लापता है. उसका भी अभी तक कोई भी सुराग नहीं है. फिरोजाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के जरिए लोगों से रामू को खोजने में मदद मांगी है. सूचना देने वाले को इनाम देने के लिए भी कहा गया है.

पढ़ेंः लिफ्ट देने के बहाने पत्रकारिता की छात्रा से कार चालक ने की छेड़छाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details