फिरोजाबादःजिले केएका थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर गांव के ही दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि यह दोनों युवक एक किशोरी को घर से पकड़कर खेतों पर ले गए, जहां दोनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 'शनिवार की रात घर पर अकेली थी और उसके परिजन किसी काम से घर से बाहर गए थे, तभी गांव के ही दो युवक मौका पाकर रात में लगभग 9 बजे घर में घुस आए. युवक किशोरी को जबरन पकड़कर गांव के बाहर एक खेत मे ले गए, जहां उन्होंने किशोरी को डरा-धमकाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. परिजन जब घर लौटे तो पीड़िता ने परिजनों को आरोपियों द्वारा की गयी घटना की जानकारी दी.