फिरोजाबाद : जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में एक तालाब इस तालाब में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है क्योंकि यह तालाब गांव में आने वाले रास्ते पर है और पहले भी इसमें कई हादसे हो चुके हैं. ग्रामीण लंबे समय से इसके चारों तरफ बैरिकेडिंग की मांग कर रहे थे.
तालाब में डूबकर दो साल के बच्चे की मौत
फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र में दो साल के बच्चे की तालाब में डूबकर मौत का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने नाराजदी जताई है. उन्होंने कहा कि अगर इस तालाब पर बेरिकेटिंग का इंतजाम होता तो यह हादसा नहीं होता.
दरअसल मटसेना थाना क्षेत्र के अलाहाबाद हसनपुर गांव के रहने वाले राज बहादुर बघेल का दो साल का बेटा आर्यन रविवार की दोपहर अचानक लापता हो गया था. जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. बाद में परिजनों ने थक हार कर पुलिस में बालक के गायब होने की सूचना भी दर्ज कराई. वहीं सोमवार की सुबह बच्चे का शव गांव के तालाब में उतराता हुआ मिला.
परिजनों ने बताया कि यह बालक रविवार दोपहर अपनी मां के पास बैठा था. मां चूड़ियों का काम कर रही थी, तभी बच्चा अचानक गायब हो गया था. बालक का शव तालाब से बरामद होने के बाद परिजन और अन्य ग्रामीण काफी गुस्से में हैं. उनका कहना है तालाब की जल्दी से बेरिकेटिंग कराई जाय क्योंकि पहले भी कुछ हादसे हो चुके हैं. अगर इस तालाब पर बेरिकेटिंग का इंतजाम होता तो यह हादसा नहीं होता.