फिरोजाबादःजिले के सिरसागंज इलाके में बारिश में भीगने के बाद जर्जर हुई कच्ची दीवार के गिरने से दो साल के मासूम की दबकर मौत हो गयी. जिस समय दीवार गिरी, उस दौरान मासूम खेल रहा था. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे सिरसागंज के एसडीएम ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है.
कच्ची दीवार गिरने से दो साल के मासूम की मौत
यूपी के फिरोजाबाद में कच्ची दीवार के गिरने से दो साल के मासूम की दबकर मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे सिरसागंज के एसडीएम ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें-26 मई को किसान आंदोलन के 6 माह होंगे पूरे, राकेश टिकैत बोले- मनाएंगे काला दिवस
घर के बाहर खेलते हुए बच्चे पर गिरी दीवार
सिरसागंज के पेन्गू गांव में ज्ञान सिंह का दो साल का बेटा रॉकी शनिवार को घर के बाहर खेल रहा था. तभी अचानक एक कच्ची दीवार भरभराकर कर गिर गयी, जिसमे मासूम रॉकी दब गया. जानकारी मिलने पर परिजनों में अफरा तफरी मच गयी. मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने आनन-फानन में मलबा हटाकर रॉकी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. रॉकी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. रॉकी अपने माता-पिता की इकलौता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सिरसागंज के उप जिलाधिकारी नवनीत गोयल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भी भरोसा दिया.