फिरोजाबाद: जनपद की टूण्डला थाना पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये कीमत की गोल्ड ज्वेलरी, नगदी और अन्य सामान बरामद हुआ है. पकड़े गए चोर सूने मकानों को रेकी करने के बाद अपना निशाना बनाते थे. मंगलवार को यह चोर समान का बंटवारा कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
टूंडला थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के मुताबिक 22 मई की रात में अलावलपुर रोड से एक घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया था. इसी तरह 27 मई को टूंडला के मस्जिद रोड से एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की गोल्ड ज्वेलरी और नगदी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे. 26 मई को भी टूंडला शहर में एक चोरी की वारदात हुई थी. चोरी की घटनाओं में हुई बढ़ोत्तरी के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया.
इस अभियान के क्रम में मंगलवार को पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम प्रेम उर्फ गंजा, राहुल पुत्र राजपाल है. यह दोनों ही टूंडला के रहने वाले हैं और काफी शातिर भी हैं. टूंडला थाना प्रभारी के मुताबिक यह लोग पहले सूने मकानों की रेकी करते हैं और फिर इन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. दरअसल मंगलवार को यह लोग रेलवे कॉलोनी के एक खंडहर नुमा मकान में बैठकर चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे.
तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. इन दोनों शातिर चोरों की कब्जे से 60 हजार की नगदी, गोल्ड (पीली) और सिल्वर (सफेद) धातु के आभूषण (कीमत लगभग 10 लाख) बरामद किया है. जो सामान बरामद हुआ है उनमें चार चूड़ी, एक मंगल सूत्र,तीन चेन, 8 अंगूठी कान के सूई धागे, पायल और अन्य कई सामान शामिल है. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: कुशीनगर में 15 दिन से लापता युवती का शव निर्माणाधीन मकान में मिला