फिरोजाबाद: जिले में मिठाई की एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शातिरों के कब्जे से चोरी किए गए ड्राई फूड्स के साथ दो हजार की नकदी और कुछ असलाह भी बरामद हुए हैं. इस घटना को कुल तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था. एक फरार आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है.
फिरोजाबाद: स्वीट हाउस में चोरी के मामले में 2 शातिर गिरफ्तार - फिरोजाबाद पुलिस
फिरोजाबाद जिले में बीते दिनों राधिका स्वीट हाउस नाम की एक दुकान में चोरी हो गई थी. पुलिस ने चोरी के इस मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया. पुलिस एक अन्य चोर की तलाश कर रही है, जो इस घटना में शामिल था.
![फिरोजाबाद: स्वीट हाउस में चोरी के मामले में 2 शातिर गिरफ्तार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9480560-thumbnail-3x2-ppppjpg.jpg)
सुहाग नगर की है घटना
दरअसल, घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर की है. यहां पर विनय चौहान की राधिका स्वीट हाउस के नाम से दुकान है. विनय दो दिन पहले रात में दुकान बंद कर घर गया था, लेकिन सुबह जब दुकान खोली तो समान बिखरा पड़ा था और करीब सवा लाख की कीमत का ड्राई फूड्स गायब था. साथ ही करीब 47 हजार रुपये गुल्लक से गायब थे. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी में तीन चोर भी कैद हो गए थे.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रहे तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से रोहित इटावा जनपद का रहने वाला है, जबकि तुरसन पाल खैरगढ़ थाना क्षेत्र के नायकपुर गांव का रहने वाला है. तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.