फ़िरोज़ाबाद:उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जनपद से स्कूल बस का पाइप फटने से दो छात्रों के झुलसने का मामला सामने आया है. घायल छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. घटना के बाद बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन बस में सवार अन्य बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बातायी जा रही है. फिरोजाबाद दक्षिण थाना क्षेत्र प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के सामने की घटना.
फिरोजाबाद शहर मीरा चौराहे के पास स्थित प्राइवेट स्कूल की बस सुबह छात्रों को लेकर शहर से स्कूल की तरफ जा रही थी. बस जैसे ही फिरोजाबाद दक्षिण थाना क्षेत्र प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के सामने से गुजरी तभी साइलेंसर पाइप फट गया.