फिरोजाबाद : जनपद में लाख कोशिशों के बाद भी अवैध शराब का कारोबार नहीं रुक रहा है. शराब माफिया अपने-अपने घर पर ही शराब बनाकर धड़ल्ले से बेच रहे हैं. हालांकि लगातार कार्रवाई भी हो रही है, बावजूद इसके बेखौफ लोग शराब की बिक्री कर रहे हैं. शुक्रवार को फिरोजाबाद की सिरसागंज थाना पुलिस ने ऐसे ही दो और शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 80 लीटर बनावटी शराब बरामद की गई है.
दो शराब कारोबारी गिरफ्तार
नकली शराब कारोबार को लेकर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरॉव बाईपास सिरसागंज चौराहे से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शराब माफियाओं के नाम राजन पुत्र अमर सिंह निवासी नगला धर्म और रतन सिंह पुत्र सत्येंद्र निवासी नगला राधे थाना सिरसागंज है. पुलिस ने इनके कब्जे से 40-40 लीटर की दो कट्टी यानी कि 80 लीटर बनावटी शराब बरामद की है.
इसे भी पढ़ें- नवनियुक्ति पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया चार्ज, कही यह बड़ी बात
आपको बता दें कि अवैध शराब की बिक्री के मामले में फिरोजाबाद जिला काफी संवेदनशील है. पिछले दिनों खैरगढ़ थाना क्षेत्र में 3 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. उसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई भी हुई. करीब 100 लोग अवैध शराब मामले में जेल भेजे जा चुके हैं, लेकिन शराब बनाने वाले अभी भी धड़ल्ले से इस कारोबार में लगे हुए है. सिरसागंज में पकड़े गए ये दो शराब माफिया और बरामद हुई बनावटी शराब इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.