फिरोजाबाद: जनपद में एक बार फिर गांजे की खेप पकड़ी गई है. पुलिस ने दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 12 किलो गांजा बरामद किया गया है. गांजे की बिक्री कर इकट्ठे किए गए 38 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा तराजू और बांट भी बरामद किए हैं. बता दें कि फिरोजाबाद पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है.
दरअसल, मक्खनपुर थाना पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि गांव बिल्टीगढ़ पुल के पास कुछ लोग गांजे की अवैध रूप से बिक्री करते हैं. इस जानकारी पर मक्खनपुर थाना पुलिस ने दबिश डालकर मुखबिर के इशारे पर उन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से और एक अभियुक्त घर से सभी जगह से मिलाकर 12 किलो के लगभग गांजा बरामद किया गया. साथ ही 38 हजार 200 रुपये बरामद किए हैं, जो गांजे की बिक्री कर इकट्ठे किए गए थे.