फिरोजाबाद: जनपद में अपने मामा से बिछड़ने पर दो किशोरियों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. दोनों किशोरियां घायल हो गयीं. उनको शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. मामला फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास का है. दिनों किशोरियां मध्य प्रदेश में भिंड जनपद के गांव विधनपुरा की रहने वाली हैं.
17 वर्षीय सलोनी और 11 वर्षीय मोनिका हाकिम की बेटियां हैं. इनका शिकोहाबाद के गांव ऊबटी में ननिहाल है. दोनों कुछ दिन पहले अपने मामा के घर आयी थीं. यहां से वो मंगलवार को ट्रेन से घर जाने के लिए निकली थीं. शिकोहाबाद से इटावा तक इन्हें रेलगाड़ी से जाना था. इसके बाद का सफर इनको बस से तय करके भिंड पहुंचना था. इनके साथ मामा त्रिमोहन भी थे. दोनों किशोरियां शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठ गयीं, लेकिन इनके मामा बैठते उसके पहले ही ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी.