फिरोजाबादः जिले में मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मामूली विवाद बनी झगड़े की वजह
फिरोजाबादः जिले में मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मामूली विवाद बनी झगड़े की वजह
ये घटना उत्तर कोतवाली के मायापुरी इलाके की है. यहां रात में किसी बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों में जमकर पथराव होने लगा. जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी उत्तर कोतवाली पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर थाना पुलिस और सीओ सिटी हरिमोहन सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपद्रव करने वाले फरार हो गए. मौके से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस की ओर से 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड ने मांगा 10वीं के छात्रों के प्री बोर्ड व छमाही परीक्षा के अंक, किया जा सकता है प्रमोट
सीओ सिटी हरिमोहन सिंह का कहना है कि जिन लोगों ने बबाल किया है उनका पता लगाया जा रहा है. घटना के संबंध में केस दर्ज किया गया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.