उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी की दो दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सब्जी मंडी की दो दुकानों में बीती रात भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

सब्जी मंडी लगी आग
सब्जी मंडी लगी आग

By

Published : Nov 5, 2020, 6:56 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के टूण्डला शहर स्थित एक सब्जी मंडी में बुधवार रात भीषण आग लग गई, जिससे स्थानीय इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो सका है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कोई अलाव तापने के लिए आग जलाई होगी, जिससे आग लगी है. हालांकि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है अभी तक इसका भी आंकलन नहीं हो सका है.

दरअसल, टूण्डला शहर में स्टेशन रोड पर सड़क किनारे सब्जी मंडी है, जहां बीती रात सब्जी की दो दुकानों में भीषण आग लग गई. सब्जी मंडी के आसपास घनी आबादी निवास करती है. सब्जी मंडी में आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. आनन-फानन में घटना की जनकारी दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दहशत से भर उठे थे लोग

अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी. लेकिन आग लगने के कारण कई घंटे तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. माना जा रहा है कि या तो शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है, या फिर कोई और भी कारण हो सकता है. फिलहाल संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा. अभी तक नुकसान का भी आंकलन नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details