फिरोजाबाद: जनपद के नारखी थाना क्षेत्र में 18 मई को एक बुजुर्ग की सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस ने रविवार को हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
नारखी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि 18 मई को गांव कयथा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. जिसका सिर धड़ से अलग था. इस मामले में पुलिस ने गांव कयथा के चौकीदार की तहरीर पर थाना नारखी में एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद शव की शिनाख्त थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला दखल निवासी गंगा सिंह के रूप में की गई थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था. 3 जून को इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जसरथ अली और प्रेम प्रकाश उर्फ मधुआ बताया. वे एटा जनपद के जलेसर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में शूटरों ने बताया कि गंगा सिंह की हत्या की सुपारी उन्हीं के सगे साले कालीचरण निवासी गांव नगला ने 2 लाख रुपये में दी थी. वे थाना जलेसर एटा के रहने वाले हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि गंगा सिंह को कोई संतान ना होने के कारण उनकी प्रॉपर्टी पर कालीचरण की नजर थी. इसलिए योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने 2 शूटरों को हायर कर एक कार से अपने बहनोई को जलेसर बुलाया. यहां उन्हें शराब पिलाकर शूटरों के हवाले कर दिया. इसके बाद शूटरों ने गमछे से गला घोंटते हुए धारदार चाकू से उनके सिर को धड़ से अलग कर एक खेत में फेंक दिया. इसके बाद फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और कार को भी बरामद कर लिया है. हत्या के मामले में एक आरोपी कालीचरण की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- लव सेक्स और धोखा : शादी का दबाव डालने पर प्रेमी ने प्रेमिका की थी हत्या, साथ में मौजूद भतीजी को मारा