ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत - road accident in firozabad

फिरोजाबाद के जसराना में एक सड़क हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों शिकोहाबाद से वापस जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. यह घटना जसराना इलाके के एटा रोड बनवरा गांव के पास की है.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:04 PM IST

फिरोजाबाद : जिले के जसराना इलाके में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गई. योगेंद्र अपने भाई के ससुराल आया हुआ था. वह साले के साथ किसी काम से शिकोहाबाद आया था, जहां से वापस ससुराल जा रहा था. रास्ते में अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी. यह घटना जसराना इलाके के एटा रोड बनवरा गांव के पास की है.

कार की टक्कर से दो लोगों की मौत

होली के मौके पर अलीगढ़ के कस्बा जवां निवासी योगेंद्र पुत्र ‌हरिपाल अपने भाई की ससुराल थाना जसराना के गांव कादीपुर आया हुआ था. वह अपने भाई के साले अजय कुमार पुत्र सुुरेशचंद्र के साथ किसी कार्य से शिकोहाबाद गए हुए थे. शिकोहाबाद से लौटते समय पट्टी बनबारा के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अजय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं योगेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल योगेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.

कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है. युवकों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. प्रभारी निरीक्षक जसराना जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि कार के चालक की तलाश की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - फिरोजाबाद: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details