फिरोजाबाद : जिले के जसराना इलाके में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गई. योगेंद्र अपने भाई के ससुराल आया हुआ था. वह साले के साथ किसी काम से शिकोहाबाद आया था, जहां से वापस ससुराल जा रहा था. रास्ते में अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी. यह घटना जसराना इलाके के एटा रोड बनवरा गांव के पास की है.
कार की टक्कर से दो लोगों की मौत
होली के मौके पर अलीगढ़ के कस्बा जवां निवासी योगेंद्र पुत्र हरिपाल अपने भाई की ससुराल थाना जसराना के गांव कादीपुर आया हुआ था. वह अपने भाई के साले अजय कुमार पुत्र सुुरेशचंद्र के साथ किसी कार्य से शिकोहाबाद गए हुए थे. शिकोहाबाद से लौटते समय पट्टी बनबारा के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अजय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं योगेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल योगेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.