फिरोजाबाद: जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई. घटना उस वक्त की है जब एक युवक अपनी बाइक में ट्रॉली लगाकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सास और ससुर को लेकर लौट रहा था. तभी इनकी ट्रॉली को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. युवक के सास ससुर की मौके पर ही मौत हो गई.
फिरोजाबाद में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 4 की मौत और 2 घायल
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में नौशहरा गांव के पास स्थित ओवरब्रिज के पास का है. जहां दक्षिण थाना क्षेत्र के पेमेश्वर गेट निवासी सोनू पुत्र मुन्नालाल अपनी पत्नी पूजा, बेटा छोटू और बेटी रौनक के साथ कल रविवार को रक्षाबंधन मनाने अपनी बाइक में ट्रॉली लगाकर सिरसागंज इलाके अपने ससुराल गया था. सोमवार को जब वह लौट रहा था उसके साथ सास अंजली और ससुर लक्ष्मी नारायण भी थे. मुन्नालाल के सास, ससुर ट्रॉली में बैठे थे. बाइक जैसे ही नौशहरा पुल के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ट्राली पलट गयी और उसमें सवार सभी लोग लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
घटनास्थल पर पहुंची शिकोहाबाद थाना ने एम्बुलेंस के जरिये घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सोनू के ससुर लक्ष्मी नारायण और सास अंजली समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकि के दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना किस वाहन से हुई यह साफ नहीं हो सका है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन मनाकर बाइक से लौट रहे परिवार को बस ने मारी टक्कर, बाप-बेटी की मौत