फिरोजाबाद: जनपद में भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर दो मुस्लिम युवकों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. इन युवकों ने न केवल रील बनाकर भगवान राम के बारे में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, बल्कि रील को फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भी कर दिया. इस मामले में एक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया. सीओ अनिवेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव भोंडेला निवासी शीलू सिकरवार ने थाना रजावली में समीर खां और युनुस खां निवासी गांव नगला सिकन्दर थाना रजावली व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने भगवान राम के प्रति गाली-गलौज करते हुए एक रील बनाई थी, जिसे उन्होंने अपने-अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर भी किया था.