उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद के सुनार वर्मा लूटकांड में 2 और आरोपी गिरफ्तार - Narkhi police station area

फिरोजाबाद में सुनार के साथ लूट करने की घटना में दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 13 अप्रैल को घटी थी. इस घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन भी किया था.

etv bharat
सुनार वर्मा लूटकांड में 2 और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 6:40 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में 13 अप्रैल को हुई सुनार के साथ लूट और उसे गोली मारकर घायल करने की घटना के मुख्य आरोपी को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों को घायल बदमाश की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों से भी लूट का सामान बरामद हुआ है.

फिरोजाबाद के थाना उत्तर (Police Station North of Firozabad) इलाके में 13 अप्रैल की रात में महेश वर्मा नामक सुनार के साथ यह वारदात हुई थी. बाइक सवार तीन बदमाशों ने महेश वर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया था और उनसे नकदी और आभूषणों से भरा एक थैला बदमाश लूट ले गए थे. इस घटना के बाद से पुलिस पर बदमाशों को पकड़ने के लिए काफी दबाव था.

आशीष तिवारी, एसएसपी

इसे भी पढ़ेंःलक्सर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकांड का खुलासा, यूपी के 4 बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट

व्यापारियों ने धरना भी दिया था. एसएसपी आशीष तिवारी (SSP Ashish Tiwari) ने इस घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन भी किया था. इधर इस मामले में एक मोड़ तब आया, जब पुलिस ने गांव बेंदी की पुलिया के पास अनुराग उर्फ अन्नू नामक एक बदमाश को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जो कि पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था.

पुलिस ने अन्नू से भी कुछ जेवर बरामद किए थे, जो उस सुनार से लूटे गए थे. पुलिस ने जब बदमाश अन्नू से पूछताछ की तो पुलिस को इसके साथियों के बारे में भी जानकारी मिली. एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस ने जब घायल बदमाश अन्नू द्वारा बताए गए बदमाशों को पकड़ने के लिए नारखी थाना क्षेत्र (Narkhi police station area) गांव कपावली में दबिश दी तो बदमाश छत से कूदकर भागने लगे.

पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया. पकड़े गए बदमाशों के नाम आदेश पुत्र गजेंद्र सिंह, जय प्रताप पुत्र विजय सिंह हैं, जो कि मूल रुप से टूण्डला इलाके के रहने वाले हैं. लेकिन फिलहाल वह नारखी थाना क्षेत्र के गांव कपावली में रहते हैं. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं. उन्होंने बताया कि इस गैंग का एक मेंबर आशीष जो कि मटसेना इलाके का रहने वाला है. वह अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 18, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details