फिरोजाबाद: जिले में पुलिस के तमाम दावों के बाद भी लूट जैसी बड़ी आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को फिर हथियारों से लैस बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की एक वारदात को अंजाम दिया. बाजार से दवा लेकर अपने भाई के साथ घर लौट रही है एक महिला को लुटेरों ने अपना शिकार बनाते हुए उससे ज्वेलरी लूट ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लुटेरों का कोई अता पता नहीं चल सका है.
यह वारदात नगला जवाहर के समीप की है. इसी गांव में रहने वाले अमित कुमार उर्फ भूरा अपनी बहन सुमन के साथ सोमवार को दवा लेने के लिए शिकोहाबाद आया हुआ था. दोपहर करीब 2 बजे भूरा और सुमन घर वापस लौट रहे थे. गांव से ही थोड़ा पहले अमित की बाइक को, बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक किया और उसे गिरा दिया.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'