उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद : मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, दो अरेस्ट - police encounter at firozabad

यूपी के फिरोजाबाद मंगलवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों गिरफ्तार किया है. इसमें एक बदमाश के ऊपर 20 हजार का इनाम था.

फिरोजाबाद में मुठभेड़
फिरोजाबाद में मुठभेड़

By

Published : Aug 18, 2021, 8:27 AM IST

फिरोजाबाद : जनपद में मंगलवार देर रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. इनमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल भी हुआ है. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश शार्प शूटर है, जिस पर 20 हजार का इनाम घोषित था. ये बदमाश अपने एक साथी के ससुर की हत्या करने जा रहे थे. इसी दौरान इसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई.

घायल बदमाश का नाम चरन सिंह पुत्र पातीराम है जो कि हाथरस जनपद के गांव नगला बाग वधिक का रहने वाला है. पुलिस के हत्थे चढ़े चरण दूसरे बदमाश का नाम प्रदीप है. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश अपने एक साथी योगेश निवासी गांव सोनाबाई जलेसर हाथरस के साथ मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव इंदुमई जा रहा थे. जहां तीनों ने योगेश के ससुर को ठिकाने लगाने की इन बदमाशों की योजना थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जब इन बदमाशों को रोका तो उन्होंने पुलिस फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक गोली चरन सिंह के पैर में लग गई. जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि भागने का प्रयास कर रहे दूसरे उसके साथी प्रदीप को पुलिस दौड़कर पकड़ लिया. घायल बदमाश चरन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस के मुताबिक बदमाश प्रदीप की ससुराल भी इंदुमई गांव में है.

इसे भी पढ़े :माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अमित राय गिरफ्तार, एसटीएफ ने अयोध्या से दबोचा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि बदमाश चरन सिंह काफी शातिर है जिस पर गंभीर धाराओं में सात मामले पहले से ही दर्ज है. यह शार्प शूटर है जो सुपारी लेकर हत्या करने की वारदातों को अंजाम देता है. इस बदमाश पर बीस का इनाम भी घोषित है. इसके बारे में और इसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एसएसपी ने बताया जो दूसरा बदमाश पकड़ा गया है उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details