फिरोजाबाद : जनपद में मंगलवार देर रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. इनमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल भी हुआ है. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश शार्प शूटर है, जिस पर 20 हजार का इनाम घोषित था. ये बदमाश अपने एक साथी के ससुर की हत्या करने जा रहे थे. इसी दौरान इसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई.
घायल बदमाश का नाम चरन सिंह पुत्र पातीराम है जो कि हाथरस जनपद के गांव नगला बाग वधिक का रहने वाला है. पुलिस के हत्थे चढ़े चरण दूसरे बदमाश का नाम प्रदीप है. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश अपने एक साथी योगेश निवासी गांव सोनाबाई जलेसर हाथरस के साथ मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव इंदुमई जा रहा थे. जहां तीनों ने योगेश के ससुर को ठिकाने लगाने की इन बदमाशों की योजना थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जब इन बदमाशों को रोका तो उन्होंने पुलिस फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक गोली चरन सिंह के पैर में लग गई. जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि भागने का प्रयास कर रहे दूसरे उसके साथी प्रदीप को पुलिस दौड़कर पकड़ लिया. घायल बदमाश चरन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस के मुताबिक बदमाश प्रदीप की ससुराल भी इंदुमई गांव में है.