फिरोजाबाद: जिले की कोतलावी थाना पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार हो गया. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से जेवर और असलहा सहित लूट के मोबाइल बरामद किए गये हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं और यह राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर कोतवाली पुलिस ककरऊ कोठी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक को जब रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाश भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली जबकि उनका एक सदस्य मौके का फायदा उठाकर भाग निकला.
पकड़े गए बदमाश का नाम शाकिर उर्फ सलमान निवासी गांव दौलतपुर और दूसरे का नाम अंशुल यादव है जो दक्षिण कोतवाली इलाके के सुहाग नगर का रहने वाला है. वहीं तुषार यादव नामक एक बदमाश फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.
फिरोजाबाद: वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार - फिरोजाबाद वाहन चेकिंग ताजा खबर
फिरोजाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से जेवर और असलहा सहित लूट के मोबाइल भी बरामद किए हैं.
वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार
अभियुक्तों ने अभी हाल ही में टूंडला और दौलतपुर गांव में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. अभियुक्तों के कब्जे से एक जोड़ी कुंडल, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी ,दो जोड़ी पायल के अलावा मोबाइल भी बरामद किये हैं. जो अभियुक्त फरार है उसकी तलाश की जा रही है.
-मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी सिटी