फ़िरोज़ाबाद:टूण्डला थाना पुलिस और लखनऊ एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर अफीम तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन तस्करों के तार कहां से जुड़े हैं. ये तस्कर कहां से अफीम लाते थे और किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे.
थाना प्रभारी टूण्डला राजेश पांडेय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच इन अफीम तस्करों की सूचना मिली. पकड़े गए तस्करों के नाम जाबिर आलम और दिलशाद हैं. जाबिर डाल्टनगंज झारखंड का जबकि दिलशाद बरेली का रहना वाला है.
यह भी पढ़ें: दो पक्षों में झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस पर किया लाठी-डंडों से हमला, दो पुलिसवाले घायल
मुखबिर से मिली थी सूचना:पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाइवे पर टोल प्लाजा के पास गांव चुल्हावली मोड़ पर कुछ लोग अफीम की तस्करी कर कहीं ले जा रहे हैं. मुखबिर की इस सूचना के बाद लखनऊ एसटीएफ और टूण्डला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों के पास से दो किलो 144 ग्राम अफीम, दो मोबाइल, 10 हजार 590 रुपये नकद, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक एटीएम कार्ड और एक मैक्स गाड़ी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पकड़े तस्करों को सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेजा दिया गया है. जब्त की गई अफीम की कीमत लाखों में है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप