फिरोजाबाद :जिले में हाईवे पर काम कर रहे दो मजदूरों को किसी अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भी दे दी गई है.
हाईवे पर काम कर रहे दो मजदूरों की सड़क हादसे में मौत - फिरोजाबाद में सड़क हादसा
यूपी के फिरोजाबाद जनपद में हाईवे पर काम कर रहे दो मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई. मामला शिकोहाबाद का है.
बुलंदशहर के रहने वाले थे मृतक
मृतकों की शिनाख्त हो गई है. दोनों मृतक बुलंदशहर जनपद के डिवाई कस्बे के रहने वाले हैं. एक का नाम भारत सिंह पुत्र गंगा चरण, उम्र 27 साल जबकि दूसरे का नाम पंकज पुत्र अजय, उम्र 28 साल है. ये दोनों मजदूर एक अन्य साथी के साथ शिकोहाबाद में सुभाष तिराहे के पास हाईवे पर नॉइस बैरियर लगा रहे थे. भारत और पंकज एक तरफ थे, जबकि इनका तीसरा साथी अलग था. बुधवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे किसी अज्ञात वाहन ने इन दोनों को टक्कर मार दी.
तीसरे साथी ने पुलिस को दी सूचना
टक्कर लगते ही दोनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की जानकारी जब तीसरे साथी को हुई तो उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.