उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक बाइक पर सवार था पूरा परिवार, ट्रैक्टर की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और 2 बच्चे घायल - फिरोजाबाद में सड़क हादसा

फिरोजाबाद में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक बेटा व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
सिरसागंज थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 6, 2022, 8:53 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 10:30 PM IST

फिरोजाबादः सिरसागंज थाना क्षेत्र के नगला राधे मोड़ पर गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं, पत्नी, एक बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना का शिकार हुआ व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भांजे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था.

बता दें, कि सिरसागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर मदनपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार पुत्र विद्याराम अपनी पत्नी अनुराधा, बेटे रोहित, मयंक और ढाई साल की बेटी तनिष्का के साथ नरखी थाना क्षेत्र के गंगनी गांव जा रहे थे. गंगनी गांव में जितेंद्र के भांजे विवेक का जन्मदिन था, लिहाजा जितेंद्र उसमें शामिल होने के लिए जा रहा था.

रास्ते में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जितेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र और रोहित को मृत घोषित कर दिया. अन्य सभी को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है.

थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि एक्सीडेंट की जानकारी पर पुलिस मौके पर गयी थी और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया था, जितेंद्र और रोहित की मौत हो गयी है. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.

पढ़ेंः कानपुर सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत का मामला, ट्रैक्टर ड्राइवर राजू निषाद गिरफ्तार

Last Updated : Oct 6, 2022, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details