फिरोजाबादः जनपद में बांग्लादेशी महिला को जिस्मफरोशी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जिस्मफरोशी की सूचना पर एक होटल में छापेमारी की थी. हालांकि होटल से पुलिस के हत्थे दो महिलाएं चढ़ीं. इनमें से एक महिला बांग्लादेशी की तो दूसरी महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. पकड़ी गईं महिलाएं होटल संचालक के बुलावे पर यहां आई थी. पुलिस होटल संचालक की तलाश कर रही है.
फिरोजाबाद जनपद के टूंडला सर्किल के क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने गुरुवार को बताया कि टूण्डला पुलिस को जानकारी मिली थी कि हाईवे स्थित एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा होता है. बाहर से यहां युवतियां देह व्यापार के लिए बुलाई जाती हैं. इस सूचना के आधार पर थाना टूण्डला पुलिस ने हाईवे स्थित अनिकेत होटल पर छापेमारी की तो पुलिस को देखते ही कई युवक फरार हो गए. इनमें होटल संचालक भी शामिल है. मौके से पुलिस को दो युवतियां मिली. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो काफी चौंकाने वाली कहानी सामने आई.
सीओ टूण्डला ने बताया की पकड़ी गई युवतियों में से एक महिला बांग्लादेश की रहने वाली है जबकि दूसरी पश्चिम बंगाल के रहने वाली है. इन महिलाओं को होटल मालिक मोनू चौधरी ने 27 फरवरी को दिल्ली से फोन करके बुलाया था. बांग्लादेश की महिला यहां तक कैसे पहुंची इन सब पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है.
मामले की जानकारी खुफिया एजेंसियों को भी दे दी गई है. पूरे दिन इस महिला से पूछताछ की गई जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. महिला ने बताया कि वह 20 जनवरी 2023 को बांग्लादेश से भारत आई थी और यहां एक दलाल ने उसकी मदद की थी. यहां पर उसकी जान पहचान कोलकाता मूल की एक युवती से हुई थी तभी से दोनों मिलकर सेक्स रैकेट चला रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों महिलाओं को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. सीओ ने बताया कि होटल संचालक मोनू चौधरी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मां ने गुस्से में चार साल के बेटे को चाकू से गोदा, हत्या के बाद खुद को भी किया जख्मी, नाराजगी की ये थी वजह