उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: बोलेरो से गांजे की खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Firozabad Crime News

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है. एक बुलेरो गाड़ी से बरामद गांजे की खेप कौशाम्बी जनपद से नोएडा ले जाई जा रही थी. गांजे की इस खेप के साथ पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

firozabad news
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 8:15 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के शिकोहाबाद थाने की पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे की इस खेप को बोलेरो गाड़ी में रखकर कौशाम्बी जनपद से नोएडा ले जाया जा रहा था.

  • शिकोहाबाद थाने की पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
  • 28 किलो गांजा बरामद, पकड़े गए गांजे की कीमत 28 लाख
  • कौशाम्बी से नोएडा ले जाई जा रही थी गांजे की खेप

बोलेरो गाड़ी से गांजे की बड़ी खेप बरामद

एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद थाने की पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि, कुछ तस्कर गांजे की सप्लाई करने जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मैनपुरी रोड पर चेकिंग के दौरान UP 38 Q 4650 नंबर की बोलेरो गाड़ी को रोक कर उसे चेक किया तो उसमें से 28 किलो गांजा बरामद हुआ. बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. एसपी देहात ने बताया कि, गांजे की इस खेप के साथ दो तस्कर दीप नारायण निवासी जनपद कौशाम्बी और सोमबीर निवासी जनपद हापुड़ को भी गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में नशे के धंधेबाजों के नाम का हुआ खुलासा

एसपी देहात राजेश कुमार के मुताबिक तस्करी का यह खेल लंबे समय से चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी कौशाम्बी जनपद से थोक गांजा ले जाते थे और उसे नोएडा और उसके आस-पास के इलाके में फुटकर में बेचते थे. इस तरह यह एक बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि कुछ और लोग इस गोरखधंधे में लिप्त हैं, जिनके नाम खुलासा का पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नोएडा के रहने वाले ईश अरोड़ा और संभल जनपद के रहने वाले नूर हसन समेत कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं. उनकी भी तलाश की जा रही है. जो लोग इस गोरखधंधे में शामिल होंगे सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी ने बताया कि नशे के इन सौदागरों को पकड़ने पर एसएसपी ने पुलिस पार्टी के लिए 10 हजार के इनाम की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details